पूजा स्पेशल ट्रेन आसान करेगी यात्रियों की राह
नई दिल्ली। रेलवे कई रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाकर यात्रियों की राह आसान करेगा। इनमें ट्रेन संख्या 04526 सरहिंद-सहरसा स्पेशल 22, 26 और 30 अक्तूबर को चलेगी। वापसी दिशा में 04525 सहरसा-सरहिंद स्पेशल 23, 27 और 31 अक्तूबर को चलेगी। यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर छावनी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, खगड़िया और सिमरी बखित्यावरपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
इसके अलावा, नई दिल्ली-जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल का भी संचालन होगा। ट्रेन संख्या 04092 नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल 23, 26 और 29 अक्टूबर को चलेगी। यह मार्ग में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर ठहरेगी। इसके अलावा, ट्रेन संख्या 82905 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली 31 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को चलेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 09006 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल सप्ताह में 3 दिन 1 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार, सोमवार और बुधवार को दोपहर 02:50 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 6:55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुचेगी। मार्ग में यह सूरत, बडोदरा और कोटा रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।