महाराष्ट्र में 'शह और पावर' का गेम चरम पर : अजित पवार के लिए अब शिवसेना और NCP में 50-50?
नई दिल्ली:
बीजेपी के साथ बनाई नई सरकार में डिप्टी सीएम बने अजित पवार को वापस लाने के लिए अब NCP और शिवसेना के बीच 50-50 फॉर्मूले पर सहमति बन रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि दोनों पार्टियां ढाई-ढाई साल सरकार चलाने के लिए राजी हो गई हैं. इससे पहले एनसीपी के नेता छगन भुजबल को अजित पवार को मनाने के लिए उनके घर भी गए थे. गौरतलब है कि शिवसेना नेता संजय राउत बीते दो दिनों से उम्मीद जता रहे थे कि अजित पवार वापस आ जाएंगे. संजय राउत यह भी दावा कर रहे थे कि अजित पवार को ब्लैकमेल किया गया है. आपको बता दें कि एनसीपी के विधायकों को मुंबई के होटल में रेन्सां होटल में रखा गया है लेकिन अब उन्हें मुंबई एयरपोर्ट के नजदीक हयात होटल में शिफ्ट किया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि उन्हें इसलिए यहां लाया जा रहा है क्योंकि यहां पर ज्यादा कोई उन्हें 'परेशान' नहीं कर पाएगा. वहीं ललित होटल में शिवसेना और मैरिऑट में कांग्रेस के विधायकों को टिकाया गया है. एनसीपी का कहना है कि उसके पास 50 विधायक हैं. बाकी बचे चार भी मुंबई आ रहे हैं. वहीं बीजेपी का दावा है कि उसके पास एनसीपी के सभी 54 विधायकों का समर्थन है.