वेस्ट टू वंडर पार्क फेस्टिवल का आगाज, पंकज उदास की गजलों ने बांधा समां

 


वेस्ट टू वंडर पार्क फेस्टिवल का आगाज, पंकज उदास की गजलों ने बांधा समां


नई दिल्ली। तीन दिवसीय वेस्ट टू वंडर पार्क फेस्टिवल का शुक्रवार को आगाज हो गया। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने फेस्टिवल का उद्घाटन किया। उपराज्यपाल अपनी पत्नी माला बैजल के साथ पहुंचे और उन्होंने पार्क में दुनिया के सात अजूबों की कलाकृतियों का जायजा लिया। कार्यक्रम के पहले दिन गायक पंकज उदास की गजलों ने दर्शकों का मन मोह लिया। गजल गायक पंकज उधास को एसडीएमसी निगमायुक्त ज्ञानेश भारती ने वेस्ट मेटेरियल से बनी एक खिलौना रूपी मोटर साइकिल भेंट की। सराय काले खां क्षेत्र में बने वेस्ट टू वंडर पार्क की पहली वर्षगांठ के मौके पर इस उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।


 

इस अवसर पर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की सराहना करते हुए कहा कि वेस्ट टू वंडर पार्क, वेस्ट टू वेल्थ अवधारणा का अद्भुत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि दक्षिणी निगम को ऐसे और भी पार्क विकसित करने चाहिए जो आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हों और वेस्ट टू वेल्थ अवधारण को आगे बढ़ाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि एसडीएमसी ने दिल्ली में वेस्ट टू वंडर पार्क के अलावा नंदन वन, जामुन वाला पार्क व वुडलैंड अम्युजमेंट पार्क बनाए हैं और जल्द ही पंजाबी बाग में वेस्ट टू वंडर की तर्ज पर एक नया शानदार भारत दर्शन पार्क भी बनकर तैयार होने वाला है। इस पार्क में भारत के एतिहासिक स्थलों की कलाकृतियों को बनाया जाएगा।
इस मौके पर महापौर सुनीता कांगड़ा, अध्यक्ष स्थायी समिति भूपेंद्र गुप्ता, निगमायुक्त ज्ञानेश भारती और निगम के अन्य उच्चाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। पार्क में लाइट एंड म्यूजिक शो ने भी खूब सराहना बटोरी। इस तीन दिवसीय फेस्टिवल में दर्शकों के लिए म्यूजिकल बैंड द्वारा संगीत कार्यक्रम, मैजिक शो, कठपुतली शो, कॉमेडी शो और थीम आधारित लाइट एंड म्यूजिक शो समेत अन्य कई प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा।